डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भारतीय चुनाव आयोग ने 64-लुधियाना पश्चिम (Ludhiana West) में उपचुनाव के लिए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त संशोधन का शेड्यूल (Schedule) जारी किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने बताया कि मतदाता सूची का विशेष संशोधन, जिसकी अहर्ता तिथि 1-4-2025 होगी, निम्नलिखित शेड्यूल के अनुसार किया जाएगा:
पढ़ें शेड्यूल
- मतदान केंद्रों का तार्किक पुनर्गठन – 4-4-2025 तक (शुक्रवार)
- इंटीग्रेटेड ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन – 9-4-2025 को (बुधवार)
- दावों और आपत्तियों को दाखिल करने की अवधि – 9-4-2025 (बुधवार) से 24-4-2025 (गुरुवार) तक
- दावों और आपत्तियों का निपटारा – 2-5-2025 तक (शुक्रवार)
- अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन – 5-5-2025 को (सोमवार)
सिबिन सी ने बताया कि लुधियाना पश्चिम के लिए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त संशोधन संबंधी राज्य की सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को एक पत्र जारी किया जा चुका है।