Viral Video: पति और बेटी के साथ झूमती नजर आई ऐश्वर्या राय बच्चन, फैंस ने लगाए तारीफों के पुल, देखें Video

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan dance at wedding

डेली संवाद, मुंबई। Viral Video: बॉलीवुड के पावर कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने तलाक की अफवाहों और सभी अटकलों को शांत कर दिया है। दरअसल, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बेटी आराध्या के साथ हाल ही में एक फैमिली वेडिंग (Wedding) में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

अब इस शादी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐश्वर्या-अभिषेक ने सालों बाद अपने आइकॉनिक गाने ‘कजरा रे’ पर थिरकते हुए समा बांध दिया है। कपल को बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) का भी मंच पर भरपूर साथ मिला है। ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) की कजिन श्लोका शेट्टी (Shloka Shetty) की शादी पुणे में हुई थी। हाल ही में कजिन आरिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या और अभिषेक का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों कजरा रे की स्टेप्स फॉलो करते दिखे हैं।

गाने को रीक्रिएट किया

वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूलीवेड कपल ऐश्वर्या-अभिषेक को मंच तक लेकर आते हैं, जिसके बाद दोनों तालमेल मिलाते हुए आइकॉनिक गाने के हुक स्टेप करते हैं। इस समय आराध्या भी ऐश्वर्या को कॉपी करती दिखी हैं। वीडियो सामने आने के बाद फैंस कपल को साथ थिरकते देख जमकर तारीफें कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, दोनों को साथ देखकर खुशी हो रही है, काश दोनों हमेशा साथ रहें। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, कई विवादों के बाद परिवार जीत गया। बताते चलें कि ऐश्वर्या अभिषेक का ये वीडियो उनकी आईफा अवॉर्ड परफॉर्मेंस की याद दिलाता है। कपल ने सालों पहले इसी गाने पर आईफा में परफॉर्म किया था। उन्होंने कई कॉन्सर्ट में भी इस गाने को रीक्रिएट किया है।

तलाक की खबरों से चर्चा में थे कपल

बताते चलें कि बीते साल जुलाई में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन तलाक की खबरों से सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल, कपल जुलाई में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अलग-अलग पहुंचे थे। इस दौरान ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार के साथ तस्वीरें भी क्लिक नहीं करवाई थीं। इसके बाद से ही की मौकों पर दोनों का अलग-अलग पहुंचना और अकेले वेकेशन पर जाना भी इन खबरों को बढ़ावा देता रहा।

बताते चलें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन, ढाई अक्षर प्यार के उमराव जान, गुरू और धूम 2 जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। धूम 2 की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक नजदीक आए, जिसके बाद कपल ने 20 अप्रैल 2017 में शादी कर ली। ये उस समय की सबसे बड़ी इंडियन शादियों में गिनी जाती थी।

शादी से कपल को एक बेटी आराध्या है। शादी से पहले ऐश्वर्या फिल्म बंटी और बबली के गाने कजरा रे में नजर आई थीं। गाने की खास बात ये रही कि इस गाने में ऐश्वर्या, अभिषेक के अलावा अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ भी थिरकती दिखी थीं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Moga Sex Scandal: पंजाब में 4 पुलिस अफसरों को मिली सजा, 2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया; जाने क्या ह... Punjab News: शहर में लग गई पाबंदी, जाने क्यों जारी हुए ये सख्त आदेश? Jalandhar News: जालंधर में इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, डीसीपी ऑपरेशन का मिला चार्ज Daily Horoscope: वाद-विवाद से रहें दूर, वाणी पर रखें संयम; जाने आज का राशिफल Aaj Ka Panchang: आज भगवान शिव की करें पूजा, जातक की परेशानियां होंगी दूर Punjab News: पंजाब की मंडियां किसानों के स्वागत के लिए तत्पर Punjab News: ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ 37वें दिन भी जारी, 337 छापेमारियों के बाद 54 नशा तस्कर गिरफ्तार Punjab News: अमृतसर में होने वाली समलैंगिक परेड रद्द, जाने क्या है कारण Shiksha Kranti: पंजाब के 12 हज़ार सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे की परियोजनाएँ होंगी जनता को समर्... Punjab News: पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं से लैस 196 लाइब्रेरियां कार्यशील