डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) मुख्य परिसर में भौतिकी विभाग के रिसर्च स्कॉलर विवेक महाजन को 28वें पंजाब साइंस कांग्रेस में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए पंजाब एकेडमी ऑफ साइंसेज से सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह इवेंट विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में वर्तमान रुझानों पर राष्ट्रीय सम्मेलन 7-9 फरवरी, 2025 को खालसा कॉलेज अमृतसर में आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
दूसरा पुरस्कार उन्नत कार्यात्मक सामग्रियों के लिए संगणना एवं प्रायोगिक तकनीकों पर राष्ट्रीय सम्मेलन सह कार्यशाला (एनसीसीईटी-एएफएम) 2025 को 27 और 28 फरवरी को पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के भौतिकी विभाग में आयोजित कार्यक्रम में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित किया गया। तीसरा पुरस्कार 8 मार्च, 2025 को खालसा कॉलेज, अमृतसर के भौतिकी विभाग में आयोजित अन्य शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए भौतिक विज्ञान में वर्तमान प्रगति पर 8वें राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति के लिए प्राप्त किया।
भौतिकी विभाग को बधाई दी
तीनों पत्रों की देखरेख प्रो. (डॉ.) हितेश शर्मा (गाइड), एवं डॉ. नेहा कपिला शर्मा (सह-लेखक) ने की और प्रो. (डॉ.) अमित सरीन (विभागाध्यक्ष) से प्रेरित थे। आईकेजी पीटीयू के कुलपति प्रो. डॉ. सुशील मित्तल ने इस उपलब्धि के लिए विवेक महाजन, प्रो. (डॉ.) अमित सरीन (एचओडी), प्रो. (डॉ.) हितेश शर्मा (गाइड) और भौतिकी विभाग को बधाई दी। रजिस्ट्रार डॉ. एस के मिश्रा ने भी विवेक को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
कुलपति डॉ. मित्तल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय और विभाग के साथ-साथ विद्वानों के लिए भी गौरव का क्षण है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की वैज्ञानिक सभा देश भर के अन्य वैज्ञानिकों और शोध शिक्षाविदों के साथ संवाद करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती है। उन्होंने उन्हें और अधिक वैज्ञानिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही परिसर के अन्य विद्वानों को भी ऐसे आयोजनों में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।