डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) में बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में आज बसों में यात्रा करते वाले यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक आज प्रदेश भर के सभी बस अड्डे 2 घंटे के लिए बंद रहेंगे। बता दे कि पंजाब रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों ने प्रदेश भर में बस अड्डे बंद रखने का ऐलान किया है जिसके चलते यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे कि रोडवेज, पनबस और पी.आर.टी.सी. विभिन्न यूनियनों ने कहा है कि 3 अप्रैल को राज्य भर के बस अड्डे 2 घंटे के लिए बंद रहेंगे। साथ ही ऐलान किया कि 6, 7 और 8 अप्रैल को कच्चे कर्मचारी पूर्ण हड़ताल पर रहेंगे।