डेली संवाद, राजस्थान। Board Exam: अब अगर छात्र 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो उनका पूरा साल बर्बाद नहीं होगा। बोर्ड ने इस लेकर अब एक बड़ा फैसला सुनाया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
दरअसल अब राजस्थान (Rajasthan) के छात्र 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो उनका पूरा साल बर्बाद नहीं होगा। शिक्षा विभाग ने अब ऐसे छात्रों के लिए ‘On Demand Exam Concept’ लागू करने की घोषणा की है।
कुछ ही दिनों में परीक्षा में बैठने का मिलेगा मौका
इस कॉन्सेप्ट के तहत फेल होने वाले छात्रों को कुछ ही दिनों में परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। इसका रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा। यदि असफल छात्र इसमें उत्तीर्ण हो जाता है तो उसे अगली कक्षा में प्रवेश लेने का अवसर दिया जाएगा।
1-2 नहीं बल्कि 4 मौके मिलेंगे
जानकारी के मुताबिक छात्रों को 1-2 नहीं बल्कि 4 मौके मिलेंगे। इस कॉन्सेप्ट को मुख्यमंत्री स्तर पर भी मंजूरी मिल चुकी है। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग 1 जुलाई से ‘ऑन डिमांड एग्जाम कॉन्सेप्ट’ शुरू कर देगा। जानकारी अनुसार अगले सप्ताह तक इस संबंध में गाइडलाइन जारी हो सकती है।
इस अवधारणा का लाभ केवल 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र ही उठा सकते हैं। इसलिए कुछ शर्तें हैं कि राज्य ओपन बोर्ड यह परीक्षा तभी आयोजित करेगा जब एक विषय में कम से कम 10 बच्चे भाग लेंगे। सूत्रों के मुताबिक सिर्फ 3 शहरों में ही सेंटर बनाए जाएंगे।