डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) में जाकर पढ़ाई और उसके बाद वहां बसने की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कनाडा (Canada) की अर्थव्यवस्था के लिए मार्च का महीना निराशाजनक रहा।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
कनाडा द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार मार्च में देश भर में 33,000 नौकरियों का नुकसान हुआ है जो जनवरी 2022 के बाद से सबसे बड़ी मासिक गिरावट है। इस बड़े पैमाने पर नौकरी कटौती ने कनाडा के रोजगार बाजार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बेरोजगारी दर में वृद्धि
फरवरी महीने की तुलना में मार्च में बेरोजगारी दर में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। फरवरी में जहां बेरोजगारी दर 6.6 प्रतिशत थी वहीं मार्च में यह बढ़कर 6.7 प्रतिशत हो गई है। हालांकि यह वृद्धि मामूली है लेकिन इतनी बड़ी संख्या में नौकरियों का जाना निश्चित रूप से चिंता का विषय है और यह देश की आर्थिक सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह नौकरी में कमी विभिन्न आर्थिक कारकों का परिणाम हो सकती है जिसमें बढ़ती ब्याज दरें और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता शामिल हैं। इन कारकों के चलते कंपनियां नई भर्तियां करने में हिचकिचा रही हैं और कुछ मामलों में कर्मचारियों की छंटनी भी कर रही हैं।