डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकार इस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। आए दिन गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों सीएम मान (Bhagwant Mann) द्वारा नशा तस्करों को वार्निंग भी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी को लेकर अब खबर सामने आ रही है। खबर है कि बरनाला (Barnala) में तस्करों के घर पर कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बरनाला में नशा तस्कर मोहनी सिंह के घर पर बुलडोजर चलाया गया है। यह कार्रवाई नगर पंचायत की ओर से की गई।
आरोपी के खिलाफ 10 FIR दर्ज
इस दौरान पुलिस भी तैनात रही। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहनी सिंह के खिलाफ 10 एनडीपीएस समेत कई एफआईआर दर्ज हैं। वहीं, आरोपी की संपत्ति अवैध थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नशे का धंधा कर उसकी काली कमाई से आरोपी ने घर बताया था।