डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab News: पंजाब (Punjab) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां एक आदमी मानवता की सारी हदें पार करता हुआ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
दरअसल फरीदकोट के झोतीवाला गांव में एक किसान के खेत में गायें घुस गई जिससे नाराज होकर खेत मालिक ने गायों पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि ये गायें गुज्जर की थी। गुज्जर से बहस के बाद किसान ने गोली चला दी।
गोलीबारी में गाय की मौत
इस गोलीबारी में एक गाय की मौत हो गई है। जानकारी मुताबिक गुज्जर अपने मवेशियों को चारे के लिए ले जा रहा था, तभी उसकी गायें जगदीप सिंह नाम के किसान के खेतों में चली गईं, जिसे देखकर जगदीप सिंह को गुस्सा आ गया और गुज्जर से बहस करने के बाद उसने गायों पर गोली चलानी शुरू कर दी।
वहीं गुज्जर का कहना है कि किसान द्वारा ये गोलियां मुझ पर चलाई गईं, लेकिन मैं बैठ गया और गोली गाय को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।