Jalandhar News: जालंधर में हनीट्रैप का खुलासा, 2 युवतियों समेत 4 गिरफ्तार

Daily Samvad
3 Min Read
Honeytrap gang caught in Jalandhar

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में हनीट्रैप का बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, जालंधर देहात पुलिस ने लोगों से हनी ट्रैप में फंसाकर रंगदारी मांगने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शाहकोट से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी लोगों को हनी ट्रैप में फंसा लेते थे और उससे पैसे मांगते थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

गिरफ्तार आरोपियों में शाहकोट (जालंधर) के रहने वाले चरणजीत सिंह, गांव स्लेचन, शाहकोट (जालंधर) की गुरबख्श कौर, दिलबाग सिंह उर्फ ​​भुल्लर निवासी मोगा रोड, बठिंडा और बठिंडा के सुच्चा सिंह नगर की किरणदीप कौर उर्फ ​​किरण के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस 10 हजार 200 रुपए, 3 मोबाइल फोन, एक गाड़ी और एक बरामद की है।

Honey Trap
Honey Trap

व्यक्ति के कपड़े उतार कर मारपीट की

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि, शाहकोट के क्षेत्र में भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर रंगदारी और हनी ट्रैप (Honey Trap) में फसाने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जीरा (फिरोजपुर) के रहने वाले पीड़ित ने कहा था कि वह एचडीएफसी बैंक मोगा में लोन विभाग में कार्यरत है।

1 अप्रैल को उनके पास लोन लेने के संबंध में एक महिला का फोन आया कि वह लोन लेना चाहती है। आप शाहकोट आ जाओ। पीड़ित अपने काम के तौर पर शाहकोट उक्त महिला के बुलाने पर चला गया। जहां उस घर में पहले से ही तीन महिलाएं और तीन पुरुष मौजूद थे। जिन्होंने उससे चाय और पानी देने की बात पूछकर उसे कमरे में बंद कर दिया और उसके कपड़े उतारकर उसके साथ मारपीट की।

viral-video

वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया

साथ ही उसे बेनकाब कर जबरन अश्लील वीडियो बनाया और पंखे से बांधकर उल्टा लटका दिया। साथ ही घर में मौजूद महिलाओं में से एक ने बैंक कर्मचारी के साथ ब्लैकमेल करने की नीयत से अपने कपड़े भी उतार दिए और उसका जबरन अश्लील वीडियो बना लिया। फिर उन्होंने उसे डरा-धमका कर उसके पर्स से उसका एटीएम और क्रेडिट कार्ड निकाल लिया।

उसके बैंक के 90 हजार रुपए जबरन निकाल लिए और उसके बैग से उसकी चेक बुक भी निकाल ली। उसमें 2 खाली चेक पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए और पीड़ित को लगभग 4 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ मारपीट करते रहे।

केस दर्ज

बाद में उसे धमकी दी कि अगर उसने पुलिस को बताया तो उसका अश्लील वीडियो लोगों के बीच वायरल कर दिया जाएगा। पीड़ित ने बिना डरे मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 308(6), 310(4), 310(2), 304, 61(2) और 298 के तहत केस दर्ज कर लिया है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *