डेली संवाद, चंडीगढ़। Transfers Posting News: पुलिस विभाग में कई IPS और पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। दरअसल, पंजाब पुलिस (Punjab Police) में बड़ा फेरबदल हुआ है। तीन IPS अधिकारियों समेत 162 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इनमें 65 डीएसपी शामिल हैं। इस फेरबदल में रवजोत ग्रेवाल को एआईजी (काउंटर इंटेलिजेंस) और अश्विनी गोयल को एआईजी (एएनटीएफ) नियुक्त किया गया है।
192 मुंशियों का ट्रांसफर किया
हालांकि पंजाब में इस तरह का फेरबदल दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद से ही चल रहा है। पहले राज्य के 9 जिलों के एसएसपी बदले थे। जबकि सभी विजिलेंस रेंज के एसएसपी के भी ट्रांसफर किए गए थे। वहीं, थानों की वर्किंग में सुधार के लिए दो साल से अधिक समय से थानों में जमे 192 मुंशियों का ट्रांसफर किया गया था।
सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) का कहना है कि हमारी कोशिश यही है कि लोगों को पहल के आधार पर इंसाफ दिया जाए। दूसरी तरफ इसमें वे डीएसपी भी शामिल हैं, जो कि कुछ समय पहले प्रमोट हुए थे, लेकिन अभी उन्हें काम अलॉट नहीं हुआ था।