डेली संवाद, चंडीगढ़/अजनाला। Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षों के दौरान शिक्षा क्षेत्र को उच्च प्राथमिकता देते हुए स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है और आने वाले दो वर्षों में इन पर और जोर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
उक्त विचारों का प्रगटावा कैबिनेट मंत्री कु्लदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने सरकारी प्राथमिक स्कूल सक्कीवाला और सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजनाला में कमरों और स्कूल की चारद्वारियों के उद्घाटन के मौके पर किया। उन्होंने बताया कि उक्त स्कूलों को बीते समय में क्रमवार 10 लाख और 20 लाख रुपये की विशेष ग्रांट दी गई थी, जिनसे इन्होंने अपनी आवश्यकताओं के अनुसार निर्माण करवाया है।
शिक्षा क्रांति की शुरुआत की गई
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का विशेष ध्यान शिक्षा और स्वास्थ्य पर लगा हुआ है। आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया की अगुवाई में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) द्वारा राज्य में शिक्षा क्रांति की शुरुआत की गई है, जो स्कूलों की तस्वीर और यहां पढ़ने वाले बच्चों की तक़दीर बदलेगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्षों में स्कूलों के मानक को ऊंचा उठाने के लिए और काम किया जाएगा, जिसके परिणाम आने वाली पीढ़ियों को सदियों तक मिलते रहेंगे।