डेली संवाद, बटाला। Punjab News: पंजाब के बटाला से खबर सामने आ रही, खबर है की ASI और मुंशी को ससपेंड हर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक लड़की को थप्पड़ मारने के मामले में एक एएसआई और मुख्य मुंशी को एसएसपी बटाला (Batala) के आदेश पर निलंबित करने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी संजीव कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा था और वीडियो में एक एएसआई लड़की को थप्पड़ मार रहा था और घटना के समय एएसआई के साथ हैड कांस्टेबल भी था, जो कि सिटी थाने में मुख्य मुंशी के पद पर तैनात है।
लड़की को मारा थप्पड़
डीएसपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर के आदेश पर लड़की को थप्पड़ मारने वाले ए.एस.आई जगतार सिंह और मुख्य मुंशी मनप्रीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
यहां यह बता दें कि वायरल वीडियो से पता चलता है कि घटना सोमवार रात की है। वीडियो के अनुसार, बटाला बस स्टैंड पर एक लड़की और लड़का बेसुध खड़े थे, तभी किसी बात पर पुलिस चौकी बस स्टैंड प्रभारी एएसआई जगतार सिंह ने बेसुध लड़की के थप्पड़ जड़ दिए।
इन्हें किया गया सस्पैंड
जब उक्त चौकी प्रभारी लड़की को थप्पड़ मार रहा था तो मुंशी मनप्रीत सिंह भी उसके साथ वहीं खड़ा था। इस बीच, उक्त वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर के आदेश पर एएसआई जगतार सिंह और हेड कांस्टेबल मनप्रीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है।