डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) के पेंशनधारकों के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है जिससे उनको काफी लाभ होने वाला है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के लाखों पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्थानीय सरकार विभाग ने राज्य के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
विभाग ने घोषणा की है कि छठे पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार दिनांक 01-01-2016 से 30-06-2021 तक की संशोधित वेतन, पेंशन, पारिवारिक पेंशन और छुट्टी नकदीकरण के बकाया जारी किए जाएंगे।
वहीं सरकार की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस निर्णय के कारण होने वाला अतिरिक्त वित्तीय भार संबंधित संस्थाओं को अपने स्वयं के स्रोतों से वहन करना होगा। इसके लिए वित्त विभाग द्वारा कोई अतिरिक्त अनुदान या ऋण नहीं दिया जाएगा।