डेली संवाद, जालंंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज शहर के अलग अलग तीन इलाकों में अवैध रूप से बन रही दुकानों, शापिंग कांप्लैक्स और कोठियों को सील कर दिया। सील करने से पहले इन इमारतों के मालिकों को निगम ने नोटिस जारी किया था।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain IAS) अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार एक्शन में है। नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज लेदर कांप्लैक्स रोड पर स्थित रोज गार्डन (Rose Garden Leather Complex Road ) में अवैध रूप से बनाई जा रही 10 दुकानों के कांप्लैक्स को सील कर दिया। इसके मालिक को नोटिस जारी किया गया था।
पन्नू विहार में कार्रवाई
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ, इंस्पैक्टर अजय कुमार, राजू माही की टीम ने दूसरी कार्रवाई पन्नू विहार (Pannu Vihar Jalandhar) में की। एटीपी के मुताबिक पन्नू विहार में अवैध रूप से तीन दुकानों का एक कांप्लैक्स बनाया गया था। जिसे शिकायत मिलने पर सील किया गया है।
श्मशानघाट के सामने कोठियां सील
इसी तरह नगर निगम की टीम ने तीसरी कार्रवाई घास मंडी के पास श्मशानघाट के सामने बड़ी कार्रवाई की है। यहां ट्रांसफार्मर के पीछे तीन डबल स्टोरी कोठियां अवैध रूप से बनाई गई थी। इन तीनों कोठियों को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया। इसकी शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा द्वारा की गई थी।