डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau Punjab) ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के तहत आज थाना छावनी, अमृतसर में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) जसवंत सिंह को 3000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है।
5000 रुपए रिश्वत की मांग
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके बेटे का एक ऑटोरिक्शा से हादसा हो गया था और आरोपी ए.एस.आई. ने इस केस में फैसला करवाने के बदले कथित तौर पर 5000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने अनुकूल परिणाम सुनिश्चित करने के लिए आरोपी ए.एस.आई. को 3000 रुपए रिश्वत के रूप में दे दिए।
इस शिकायत और सहायक सबूतों की गहराई से जांच करने के बाद यह पुष्टि हुई कि आरोपी ने वास्तव में रिश्वत ली थी। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए विजीलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में ए.एस.आई. जसवंत सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।