डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने आज पंजाब रोडवेज पनबस/PRTC कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के साथ बैठक कर उनकी मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें जल्द हल करने का भरोसा दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
यह बैठक पंजाब सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) और अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) डी.के. तिवाड़ी की उपस्थिति में हुई। इस दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने यूनियन नेताओं को विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार अपने कर्मचारियों की भलाई के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए उनकी अगुवाई में बनी कैबिनेट सब-कमेटी द्वारा बड़ी संख्या में कॉन्ट्रैक्ट आधार पर काम कर रहे कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने हेतु ऐसी नीति अपनाई गई है, जिसके तहत किसी भी कर्मचारी को कानूनी अड़चनों का सामना न करना पड़े।
ये रहे शामिल
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने परिवहन विभाग को यूनियन की मांगों और उनके समाधान के लिए रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि यूनियन के साथ होने वाली अगली बैठक में यह रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ताकि आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द शुरू की जा सके।
सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई इस बैठक में पंजाब रोडवेज पनबस/पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रदेश प्रधान रेशम सिंह गिल, प्रदेश मीत प्रधान हरकेश कुमार विक्की, और जनरल सेक्रेटरी शमशेर सिंह ढिल्लों सहित यूनियन के अन्य नेता और वर्कर्स शामिल थे।