Punjab News: SGPC के मुख्य कोषाध्यक्ष ने की आत्महत्या, तलाश जारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के मुख्य कोषाध्यक्ष ने खौफनाक कदम उठा लिया है। दरअसल, SGPC के मुख्य कोषाध्यक्ष तरसेम सिंह (Tarsem Singh) ने बुधवार को अपर दोआब नहर पर बने फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

तरनतारन जिले के रहने वाले तरसेम सिंह सुबह की सैर के लिए घर से निकले थे, लेकिन घर वापिस नहीं लोटे। बताया जा रहा है कि, तरसेम सिंह काफी समय से परेशान चल रहे थे। फिलहाल मौके पर गोताखोरों द्वारा तरसेम सिंह की नहर में तलाश की जा रही है।

SGPC chief treasurer Tarsem Singh
SGPC chief treasurer Tarsem Singh

तलाश जारी

वहीं इस मामले में परिवार का कहना है कि तरसेम सिंह काफी समय से मानसिकतौर पर परेशान था। आज सुबह वह सैर पर निकले थे और इसी दौरान उन्होंने नहर में छलांग लगा दी। परिवार वालों का कहना है कि इस संबंधी सुलतानविंड चौंकी में शिकायत दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं।

मजबूर होकर उन्हें कमिश्नर के पास जाना पड़ा। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और पानी को बंद करवाकर गोताखोरों को बुलाकर तरसेम सिंह की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *