डेली संवाद, मुंबई। Sona Day MMS Viral Video: देश-दुनिया और सोशल मीडिया में इस समय सोना डे (Sona Day) छाई हुई हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन सोना डे (Sona Day MMS) के वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। सोना डे (Sona Day) को किसी खास पहचान की जरूरत नहीं है, अपने वीडियोज के चलते सोना डे काफी मशहूर हो चुकीं हैं, वहीं अब तो आए दिन उनका नया वीडियो सामने आता रहता है, जिसे देख उनके फैंस बेकाबू हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
सोना डे (Sona Day) फॉलोवर्स के मामले में एक से एक मशहूर अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ चुकीं हैं, उनके नए पोस्ट का यूजर्स बेसब्री से इंतजार करते हैं और अब एक बार फिर सोना डे ने तहलका मचा दिया है, दरअसल उनका नया वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।

सोना डे का नया सेक्सी वीडियो (Sona Dey Ka Naya Sexy Video)
सोशल मीडिया सेंसेशन सोना डे आए दिन तहलका मचाती रहतीं हैं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको उनके एक से एक हॉट और बोल्ड वीडियोज देखने को मिलेंगे। वहीं अब फिर उनका एक नया वीडियो चर्चा में आ चुका है, जिसे देख यूजर्स आउट ऑफ कंट्रोल हो चुके हैं।
जी हां! सोना डे (Sona Day) एक बेहतरीन डांसर हैं, उनके वीडियोज में उनका बेहद बोल्ड डांस भी देखने को मिलता है। अब यदि उनके वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताएं तो सोना डे वीडियो में सोना डे हॉट ड्रेस पहने रेत पर गजब का डांस कर रहीं हैं। बैकग्राउंड में अफगान जलेबी गाना बज रहा है और सोना डे अपने लटकों झटकों से फैंस को दीवाना बना ले रहीं हैं, उनके एक्सप्रेशन भी ऑन प्वाइंट हैं।

सोना डे का हॉट वीडियो (Sona Dey Hot Video)
सोना डे बेहद किलर लग रहीं हैं, उनके आउटफिट ने उनके इस वीडियो को और अधिक हॉट बना दिया है। सोना डे (Sona Dey Hot Video) वीडियो में जिस तरह से अपनी कमर हिला रहीं हैं, उसे देख नेटिजेंस के दिलों में हलचल मच गई है। कमेंट बॉक्स में फैंस सोना डे की जमकर तारीफ कर रहें हैं। इस वीडियो पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं और सभी सोना डे की तारीफ में ही हैं। यूजर्स इस वीडियो को एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देख रहें हैं।


