World Homeopathy Day: पंजाब में जल्द बनेगा सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Government Homeopathic Medical College and Hospital will be built soon in Punjab

डेली संवाद, चंडीगढ़। World Homeopathy Day: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच के अनुसार होम्योपैथी को सहेजने और अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर लुधियाना जिले में एक सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

उल्लेखनीय है कि विश्व होम्योपैथी दिवस हर वर्ष 10 अप्रैल को होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह घोषणा पंजाब होम्योपैथी विभाग द्वारा स्थानीय म्यूनिसिपल भवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान की।

Dr Balbir Singh
Dr Balbir Singh

चिकित्सा प्रणाली को सहेजने के लिए आगे आने का आह्वान

होम्योपैथी को सहेजने और उसे बढ़ावा देने के महत्व पर जोर देते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने होम्योपैथिक डॉक्टरों और विशेषज्ञों से इस पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को सहेजने के लिए आगे आने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) द्वारा लोकसभा सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इस कॉलेज की स्थापना के लिए उठाई गई आवाज और निभाई गई महत्त्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह कॉलेज पंजाब भर में होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार के लिए एक प्रमुख संस्था के रूप में कार्य करेगा।

होम्योपैथी विभाग को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने भविष्य में इस कॉलेज को एक पोस्ट ग्रेजुएट संस्थान के रूप में अपग्रेड करने के अपने दृष्टिकोण को साझा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि होम्योपैथी विभाग में रिक्त पदों को भी भरा जाएगा और आधारभूत ढांचे को और मजबूत करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

डॉ. ने सफलताओं की जानकारी साझा की

इस अवसर पर प्रसिद्ध होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. ए.एस. मान और डॉ. अवतार सिंह ने भी होम्योपैथी में नई चिकित्सकीय पहल और सफलताओं की जानकारी साझा की। इन पहलों के माध्यम से, होम्योपैथी विभाग को बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाते हुए सेवाओं की दक्षता सुनिश्चित करने और एक प्रमुख संस्था के रूप में स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।

इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य कुमार राहुल, आयुष कमिश्नर दिलराज सिंह, पंजाब होम्योपैथिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. टी.पी. सिंह, आयुर्वेद निदेशक डॉ. रवि कुमार डुमरा, जिला होम्योपैथिक अधिकारी (डीएचओ), होम्योपैथिक मेडिकल अधिकारी (एचएमओ) और राज्य भर से विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम पंजाब होम्योपैथी विभाग के निदेशक डॉ. हरिंदर पाल सिंह की निगरानी में आयोजित किया गया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर के गांव में बुलडोज़र कार्रवाई, ड्रग के पैसे से बनाई अवैध संपत्ति ध्वस्त की VIDEO News: जालंधर नगर निगम में घोटाले का AAP के राज्यसभा सदस्य के रिश्तेदार ने किया पर्दाफाश Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने बांटे क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को इनाम Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने आदर्श नगर में बनने वाली नई सड़क का उद्घाटन किया Jalandhar News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बस्ती दानिशमंदा में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का किया शुभारंभ... Punjab News: पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने DGP को लिखा पत्र, कहा- पहलगाम हमले से कश्मीरी छात्रों में... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में अधिकारी-ठेकेदार ने मिलकर कर डाला 10 करोड़ का घोटाला, स्कूटर के न... Punjab News: पंजाब में IPS और PPS का तबादला, पढ़ें लिस्ट Punjab News: अध्यापकों के लिए जरूरी खबर, नए आदेश जारी; पढ़ें Canada News: कनाडा में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने भीड़ को कुचला, कई लोगों की मौत