डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) का वीजा (Visa) प्राप्त करने वाले या फिर पीआर की उम्मीद करने वाले चाहवान छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
खबर है कि अब जो लोग अमेरिका (America) जाना चाहते हैं, उनके लिए वहां जाना पहले की तरह आसान नहीं रहा। चाहे ही आपके पास वैध अमेरिकी वीजा या ग्रीन कार्ड (Green Card) हो, फिर भी आपको ट्रंप प्रशासन की नई आव्रजन नीतियों के तहत अमेरिकी हवाई अड्डों पर हिरासत, निर्वासन या डिवाइस तलाशी का सामना करना पड़ सकता है।
नहीं मिलेगा अमेरिकी वीजा
जानकारी मुताबिक अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) जो कि होमलैंड सुरक्षा विभाग की एक एजेंसी है ने कहा कि इजरायल, उसके नागरिकों या यहूदी समुदाय की आलोचना करने वाली सामग्री पोस्ट या शेयर करने पर भी अमेरिकी वीजा (America Visa) या निवास परमिट नहीं मिलेगा।
पोस्ट पर देना होगा विशेष ध्यान
दरअसल अब अब अमेरिका में वीजा या स्थायी निवास प्राप्त करने के इच्छुक लोगों को सोशल मीडिया पर की जाने वाली हर पोस्ट पर विशेष ध्यान देना होगा। अमेरिकी नागरिकता एवं इमीग्रेशन सेवाओं ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि जो कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यहूदियों के खिलाफ लिखेगा, उसे वीजा या ग्रीन कार्ड देने से इनकार किया जा सकता है, या पहले से जारी वीजा रद्द किया जा सकता है।
USCIS द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि वे अब उन सोशल मीडिया खातों की समीक्षा करेंगे जो अमेरिकी सरकार द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किए गए समूहों का समर्थन करने वाले विचार साझा करते हैं। हमास, हिजबुल्लाह और हौथी विद्रोहियों से सहानुभूति रखने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। आपको बता दें कि अमेरिकी सरकार पहले ही इन संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित कर चुकी है।