डेली संवाद, नई दिल्ली। iPhone Price: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) द्वारा शुरू किया गया टैरिफ युद्ध आईफोन प्रेमियों के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी मुताबिक आईफोन तीन गुना अधिक महंगा हो सकता है। इसका कारण यह है कि टैरिफ युद्ध बढ़ने पर एप्पल को अमेरिका में उत्पादन बढ़ाना पड़ सकता है। इससे लागत कई गुना बढ़ जाएगी और आईफोन बहुत महंगे हो जाएंगे।
दरअसल यदि ट्रम्प टैरिफ युद्ध को नहीं रोकते हैं, तो एप्पल को अमेरिका में उत्पादन के लिए अरबों डॉलर की लागत से नए कारखाने बनाने होंगे और एक जटिल आपूर्ति श्रृंखला विकसित करनी होगी, जैसा कि वह पहले से ही एशिया में दशकों से बना रही है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि एप्पल अपनी आपूर्ति श्रृंखला का 10% भी अमेरिका में लाना चाहता है, तो इसमें कम से कम तीन साल लगेंगे और इसकी लागत 30 बिलियन डॉलर (लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये) होगी। बता दें कि हाल ही में अमेरिकी सरकार ने दूसरे देशों से आने वाले सामान पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का मानना है कि इस कदम से अमेरिकी कंपनियों को अपना उत्पादन वापस अमेरिका लाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं इससे आईफोन की कीमत 3,500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) तक बढ़ सकती है।