डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में 20 एडहाक कमेटियों का गठन कर दिया गया है। मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने इन 20 एडहाक कमेटियों को गठित करते हुए चेयरमैन औऱ मैंबर के नामों की भी घोषणा कर दी है। पार्षद अश्वनी अग्रवाल को बिल्डिंग ब्रांच एडहाक कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसके साथ ही जालंधर (Jalandhar) नार्थ हलके के प्रभारी दिनेश ढल्ल के भाई पार्षद अमित ढल्ल को लाइट ब्रांच एडहाक कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। अश्वनी अग्रवाल और अमित ढल्ल दोनों मेयर पद के प्रमुख दावेदार थे। जिससे पार्टी ने इन दोनों पार्षदों को सबसे बड़ी ब्रांच का चेयरमैन बनाया है।
एफएंडसीसी के मैंबर
मेयर वनीत धीर ने इसके साथ ही वित्त एवं ठेका कमेटी (Finance and Contract committee) के मैंबरों की भी घोषणा कर दी है। एफएंडसीसी के चेयरमैन खुद मेयर वनीत धीर होंगे। जबकि इस कमेटी में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू, डिप्टी मेयर, कमिश्नर गौतम जैन, पार्षद कविता सेठ और हितेश ग्रेवाल मैंबर बनाए गए हैं।