डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: बैसाखी पर पाकिस्तान (Pakistan) के धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तानी बक्फ बोर्ड ने उनके लिए आदेश किए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं को केवल डॉलर में ही भुगतान करना होगा। पाकिस्तान सरकार ने बैसाखी पर पाकिस्तान आने वाले श्रद्धालुओं से बस किराए के लिए 60 अमरिकी डॉलर (4920 भारतीय रुपये) लाने को कहा है।
पाकिस्तानी बक्फ बोर्ड ने बैसाखी के त्यौहार के दौरान पाकिस्तानी गुरुद्वारों में आने वाले तीर्थ यात्रियों को केवल अमरिकी डॉलर में भुगतान करने की अनुमति देने के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश पाकिस्तान बक्फ बोर्ड के सचिव सैफुल्लाह खोखर द्वारा जारी किए गए हैं।