डेली संवाद, अबोहर। Punjab News: आज के समय में शादी लोगों के लिए एक मजाक बनती जा रही है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते है यहां या तो पति द्वारा अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया जाता है या फिर पत्नी द्वारा अपने पति को मार दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
आए दिन ऐसे भी मामले सामने आ रहे है यहां अपने पार्टनर को धोखा देकर बाहर Extra Marital Affair चलाए जा रहे है। ऐसा ही एक मामला पंजाब (Punjab) के अबोहर से सामने आ रहा है यहां एक डॉक्टर को उसकी पत्नी ने एक महिला के घर आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया।
आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक अबोहर के राम नगर इलाके में एक डॉक्टर को उसकी पत्नी ने एक महिला के घर आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया। डॉक्टर का पिछले कई वर्षों से उक्त महिला के साथ कथित रूप से अवैध संबंध था, जिससे इलाके के लोग भी काफी समय से परेशान थे।
डॉक्टर की पत्नी को इसके बारे में जानकारी थी और वह काफी समय से उसे रंगे हाथों पकड़ने की योजना बना रही थी। जैसे ही डॉक्टर अपने पुराने अंदाज में महिला के घर पहुंचा, पत्नी ने कुछ परिचितों के साथ वहां पहुंचकर उसे आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।
कई बार पंचायतें हो चुकी
मौके पर पहुंची थाना सिटी नंबर-2 की पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, इलाके में इस संबंध को लेकर पहले ही कई बार पंचायतें हो चुकी हैं लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।