डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मीडिया नोडल अधिकारियों, सोशल मीडिया नोडल अधिकारियों और लोक संपर्क अधिकारियों के लिए इंडिया इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट, नई दिल्ली में एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव अधिकारियों और मीडिया के बीच समन्वय को मजबूत करना और पूर्व-निर्धारित पहलों को आगे बढ़ाना था। इस कार्यक्रम में देश भर के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से मीडिया अधिकारियों ने भाग लिया। पंजाब से अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (एसीईओ) हरीश नैयर और सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी नरिंदर पाल सिंह जगदियो ने भाग लिया।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्देश्य विधिक ढांचे—जैसे जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951, मतदाता सूची नियम 1960, निर्वाचन नियम 1961 और चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के तहत—विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से जानकारी और सूचनाओं के प्रसार, गलत जानकारी का मुकाबला करने और मतदाता जागरूकता को प्रोत्साहित करने हेतु एक प्रभावशाली संचार रणनीति विकसित करना था।






