डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव, चक्रवाती परिसंचरण, मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों तक एक द्रोणिका और बंगाल की खाड़ी से तमिलनाडु तक एक मौसमी गतिविधि ने पूरे देश के मौसम के पैटर्न को बदल दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसके चलते आज से देश के राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बिहार के पश्चिमी हिस्से में तापमान में 4 से 8 डिग्री तक की गिरावट आएगी। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से लेकर दिल्ली और मध्य प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक पारा गिरने वाला है।
गर्मी से राहत मिलने की संभावना
भीषण गर्मी का सामना कर रहे पंजाब और दिल्ली को भी आज राहत मिलने की संभावना है। आपको बता दें कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, एमपी, गुजरात, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में गर्मी से हालात और भी खराब हो गए हैं। फिलहाल मौसम विभाग ने आज भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने आज अपनी रिपोर्ट में कहा कि राजस्थान से लेकर अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर से लेकर आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु तक देश के कई हिस्सों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।