डेली संवाद, झारखंड। Sex Racket Busted: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि साइबर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक बड़े साइबर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मामला झारखंड (Jharkhand) के धनबाद का बताया जा रहा है यहां साइबर पुलिस ने एक बड़े साइबर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन महिला समेत एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।
आरोपी चलाता था कॉल सेंटर
मिली जानकारी के मुताबिक मास्टरमाइंड ने इस काम में अपनी दूसरी पत्नी को भी शामिल कर रखा था। मुख्य आरोपी मनीष कुमार उर्फ मोंटी भइया है। वह पुराना बाजार दरी मोहल्ला का रहने वाला है। आरोपी एक कॉल सेंटर चलाता था।

यहां व्हाट्सएप पर अश्लील चैट और सेक्स वीडियो बनाकर लोगों से पैसे ऐंठे जाते थे। इसी दौरान पुलिस ने वहां रेड की तो आरोपियों के पास से 14 मोबाइल और 18 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। इस रैकेट में काम करने वाली लड़कियों को कमाई का 50% हिस्सा मिलता था। बाकी 50% मनीष रख लेता था।






