डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने बैसाखी का त्यौहार धूम धाम से मनाया, जिसकी अध्यक्षता लॉ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ एस.सी. शर्मा व ग्रुप के अन्य स्टाफ सदस्यों ने की।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस पावन अवसर पर विद्यार्थियों ने पंजाबी परिधान पहनकर भांगड़ा, गिद्दा, पंजाबी लोकगीत व ऐसे लोकगीत जो आज के समय में विलुप्त होते जा रहे हैं, प्रस्तुत किए, स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को ऐसे गीत गाने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों को जागरूक करने का मुख्य उद्देश्य उन्हें अपनी विरासत व इतिहास से परिचित करवाना था।
इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों को अपने ग्रुप के नाम के बारे में जानकारी दी व कहा कि हम सभी उस महान संस्था से जुड़े हुए हैं जिसका नाम संत सिपाही है और हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कारों से समृद्ध करना भी है, क्योंकि भविष्य के देश की डोर आज के युवाओं पर टिकी है, इसके साथ ही उन्होंने ग्रुप के सभी सदस्यों को इस अवसर पर बधाई दी।