डेली संवाद, चंडीगढ़। Bank Holidays: अगर आने वाले दिनों में आपको बैंक में कोई काम है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल आने वाले दिनों में बैंक बंद रहने वाले है जिससे लोगों को काफी परेशानी होने वाली है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
बता दे कि इस महीने शनिवार और रविवार को छोड़कर 5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। कल यानी 12 अप्रैल को इस महीने का दूसरा शनिवार पड़ रहा है। इसके कारण देश के तमाम प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहेंगे।
इसके साथ ही 13 अप्रैल को भी रविवार होने की वजह से बैंकों में हॉलिडे रहने वाला है। वहीं 14 अप्रैल के दिन डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। इसके दक्षिण भारत के कई राज्य जैसे केरल में विषु, तमिलनाडु में नववर्ष मनाया जा रहा है।
वहीं 14 अप्रैल को असम में बिहू उत्सव भी मनाया जाएगा। जिसकी वजह से 14 अप्रैल को केरल, तमिलनाडु, असम में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहने वाले हैं। इसके अलावा नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और हिमाचल प्रदेश इत्यादि में बैंक खुले रहेंगे।
वहीं असम के जैसे ही 15 अप्रैल को बंगाल में बिहू नववर्ष मनाया जाएगा। यहीं कारण है कि इस दिन पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक क्लोज रहने वाले हैं। 21 अप्रैल को गरिया पूजा के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
इसके साथ ही 29 अप्रैल को परशुराम जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के बैंकों में कोई काम नहीं होगा। इसके साथ ही 30 अप्रैल को बसवा जयंती के दिन कर्नाटक में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं।