डेली संवाद, तमिलनाडु। BJP-AIADMK Coalition: राजनीति से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बीजेपी और AIADMK ने आगामी विधानसभा चुनाव साथ में लड़ने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
बता दे कि तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
इस बीच तमिलनाडु में बीजेपी और AIADMK ने आगामी विधानसभा चुनाव साथ में लड़ने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि AIADMK और भाजपा नेताओं ने फैसला किया है कि AIADMK, भाजपा और सभी गठबंधन दल तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए के रूप में एक साथ लड़ेंगे।