डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: शादी के सीजन से पहले सोना खरीदने वालों को आज बड़ा झटका लगा है। ट्रम्प द्वारा टैरिफ पर 90 दिनों की छूट दिए जाने के बाद सोने की कीमतें नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
आज 11 अप्रैल को सर्राफा बाजारों में सोना 93,074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने की कीमत एक ही झटके में 2913 रुपए उछल गई। जबकि चांदी 1958 रुपए महंगी होकर 92627 रुपए पर पहुंच गई है।
चांदी की कीमत 95405 रुपए
जीएसटी के साथ अब 24 कैरेट सोने की कीमत 95866 रुपए और चांदी की कीमत 95405 रुपए हो गई है। आईबीजेए की ओर से जारी कीमतों के मुताबिक 23 कैरेट सोना अब 2901 रुपये महंगा होकर 92701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
22 कैरेट सोना भी 2668 रुपये बढ़कर 85256 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 18 कैरेट सोने का भाव आज 2185 रुपए बढ़कर 69806 रुपए हो गया। बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से सर्राफा बाजार के रेट जारी किए गए हैं, जिसमें जीएसटी नहीं लगाया गया है।