iPhone: कैसे पता करें कि आपका iPhone असली है या नकली? इन तरीकों से करें अभी चेक

Mansi Jaiswal
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। iPhone: अगर आप भी नया iPhone खरीदने जा रहे है तो खरीदने से पहले चेक करें iPhone असली है या नकली। आप सब जानते हैं इन दिनों iPhone सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्मार्टफोन्स में से एक बन गया है। इसके पीछे का कारण कहीं न कहीं इस फोन की दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

लोग धड़ाधड़ इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद रहे हैं लेकिन इसी बीच फोन को ऑफलाइन खरीदने पर तो सबसे ज्यादा इस बात का डर बना रहता है कि कहीं iPhone डुप्लीकेट तो नहीं है। ऑनलाइन भी ऐसा फ्रॉड (Online Fraud) होने का डर हमेशा बना रहता है। ऐसे में अगर आप भी नया आईफोन खरीद रहे हैं या आपने हाल ही में कोई नया आईफोन खरीदा है तो आप इन तरीकों से पता लगा सकते हैं कि कहीं आपका आईफोन डुप्लीकेट तो नहीं है। इन तरीकों से आप किसी बड़े फ्रॉड से बच सकते हैं।

Siri खोल देगी राज

ऐसा देखा गया है कि डुप्लीकेट iPhones में Siri अक्सर सही से काम नहीं करती है या फिर उसका रिस्पॉन्स काफी ज्यादा खराब होता है। जबकि असली आईफोन में Siri काफी जबरदस्त तरीके से काम करती है जिससे आप कई काम बिना फोन को टच किए करवा सकते हैं।

इसे टेस्ट करने के लिए आप ‘Hey Siri, what’s the weather like today?’ जैसी चीजें Siri से पूछकर इसे टेस्ट कर सकते हैं। अब अगर इस कंडीशन में Siri रिस्पॉन्स नहीं देती या एक्टिव ही नहीं होती, तो हो सकता है कि आपका आईफोन डुप्लीकेट हो।

iPhone Lookup वेबसाइट से करें चेक

आपका आईफोन असली है या डुप्लीकेट इसे चेक करने के लिए आप Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने iPhone का Serial Number डालकर भी इसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल पर जाकर Check Coverage – Apple लिखना होगा और पहली वेबसाइट पर जाना होगा।

यहां Serial Number डालने के बाद अगर वेबसाइट कहे कि ‘Invalid Serial Number’ तो समझ जाइए कुछ तो गड़बड़ है। फोन का Serial Number देखने के लिए आपको पहले डिवाइस की Settings फिर General इसके बाद About और इधर से सीरियल नंबर कॉपी कर लेना है।

ये दो ऐप भी करें चेक

कई डुप्लीकेट iPhones में Compass, Gyroscope या TrueDepth जैसे कैमरा फीचर्स काम नहीं करते हैं या फोन में ये फीचर्स देखने को ही नहीं मिलते। ऐसे में आप इसका पता लगाने के लिए App Store से ‘Gyroscope Test’ या ‘Sensor Test’ ऐप डाउनलोड करके इस बात का पता लगा सकते हैं।

यहां करें फोन को कनेक्ट

आईफोन डुप्लीकेट है या नहीं इसका पता लगाने के लिए आप iPhone को कंप्यूटर से कनेक्ट करके भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन को iTunes / Finder से कनेक्ट करके देखें। अब अगर डिवाइस iTunes या Finder में डिटेक्ट नहीं हो रहा है, तो ये फोन डुप्लीकेट भी हो सकता है क्योंकि असली iPhone मिनटों में Sync हो जाता है।’

‘Measure’ ऐप से करें टेस्ट

इसके अलावा आप ‘Measure’ ऐप की मदद से भी ये जान सकते हैं कि कहीं आपका आईफोन नकली तो नहीं है। Apple का यह AR ऐप सिर्फ असली आईफोन में ही सही ढंग से काम करता है। ऐसे में अगर ऐप चलता ही नहीं या iPhone में पहले से इंस्टॉल नहीं है, तो आईफोन डुप्लीकेट हो सकता है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Fraud Travel Agent: विदेश भेजने का झांसा देकर इस फ्रॉड महिला एजेंट ने ठगे लाखों, पुलिस ने दर्ज किया ... Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में हेल्थ एंड वैलनेस क्लब के विद्यार्थियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य ... St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, कपूरथला रोड में मनाया अलंकरण समारोह Punjab News: पंजाब में अब तहसीलदारों की नहीं चलेगी मनमानी! मान सरकार ने जारी किए सख्त आदेश Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के आवंटित प्लाटों का ब्यौरा मांगा Punjab News: पंजाब में एक बार फिर गैस लीक से मचा हड़कंप, 3 लोगों की मौत Punjab News: गर्मियों में ठंडी बीयर पीने वालों के लिए बड़ी खबर, होश उड़ा देगा ये मामला Weather Alert: बारिश से भारी तबाही, 14 लोगों की मौत और 16 घायल; रेड अलर्ट जारी Punjab News: अमृतसर में महिला के साथ गैंगरेप, दोस्त ने होटल में साथियों से करवाया रेप Mock Drill: कल देशभर में बजेंगे युद्ध के सायरन, कई शहरों में होगा ब्लैकआउट; देखें पूरी लिस्ट