डेली संवाद, जींद। Mobile Phone Ban: शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए नए आदेश जारी किए है जिसमे लिखा है कि वह क्लास में फोन नहीं चला सकेंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
हरियाणा (Haryana) के जींद में शिक्षक अब क्लास रूम में मोबाइल का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। इसे लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि क्लास लेने के दौरान कोई भी शिक्षक मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। उसे स्टाफ रूम में मोबाइल जमा करवाना होगा।
मोबाइल इस्तेमाल करने पर होगी कार्रवाई
वहीं अगर निरीक्षण के दौरान कोई भी शिक्षक क्लास रूम में मोबाइल प्रयोग करते मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पत्र जारी किया गया है, जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षकों को टीचर डायरी MIS पोर्टल पर भरी जानी अनिवार्य है।
भले ही कोई शिक्षक ड्यूटी पर हो (चुनाव/परीक्षा) ट्रेनिंग या वर्कशॉप में भाग ले रहा हो या किसी भी तरह के अवकाश पर हो, उसे पोर्टल पर अपडेट करना होगा। शिक्षकों को दैनिक या साप्ताहिक आधार पर अपनी डायरी लिखनी होगी।