Punjab News: मुख्यमंत्री पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में ‘सरकार-किसान मिलनी’ के दौरान किसानों से सीधा करेंगे संवाद

Mansi Jaiswal
3 Min Read
CM Bhagwant Singh Mann

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) 12 अप्रैल को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना में अपनी तरह की अनूठी ‘सरकार-किसान मिलनी’ के दौरान राज्य के किसानों से सीधा संवाद करेंगे। इस मुलाकात का उद्देश्य किसानों को पानी की कम खपत वाली धान की किस्में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि बेशकीमती भूमिगत जल को बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

यह किसान मिलनी शनिवार को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित की जाएगी, जिसमें 1100 से अधिक किसान भाग लेंगे। इस मौके पर विभिन्न स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से किसानों (Farmers) को खेती के विकास हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी जाएगी। इस विशेष सरकार-किसान मिलनी का मुख्य उद्देश्य धान की बुवाई के मौसम से पहले किसानों को कम पानी वाली धान की फसल के बारे में जागरूक करना है।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी

इस मिलनी के दौरान किसानों को धान की खेती के लिए कम पानी खपत वाली तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अनुशंसित धान की किस्में अपनाने के लिए भी किसानों को प्रेरित किया जाएगा।

किसानों को यह भी बताया जाएगा कि अक्टूबर में धान कटाई के बाद अधिक नमी के कारण फसल बेचने में आने वाली कठिनाइयों से बचने हेतु इस साल राज्य सरकार ने धान की रोपाई का सीजन 1 जून से शुरू करने का फैसला किया है। धान की फसल के लिए ज़ोन आधारित खेती को सुनिश्चित किया जाएगा और इसके लिए राज्य सरकार ने आवश्यक योजना और व्यवस्था पहले ही कर ली है।

किसान इसका लाभ उठा सकें

धान की सुचारु रूप से रोपाई सुनिश्चित करने के लिए राज्य को ज़ोन में बांटा गया है और धान की चरणबद्ध खेती के लिए तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी ताकि किसान इसका लाभ उठा सकें। राज्य सरकार इस मुलाकात में कृषि विशेषज्ञों को भी शामिल करेगी ताकि किसानों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके। यह मुलाकात भूमिगत जल संरक्षण और किसानों की आय बढ़ाने पर केंद्रित होगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
St Soldier News: सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज ने व्यापक मॉक ड्रिल का किया आयोजन Punjab News: पंजाब में बच्चों से भरी वैन के साथ बड़ा हादसा, ड्राइवर समेत 7 बच्चों की मौत Punjab News: रिट्रीट सेरेमनी को लेकर अहम खबर, लिया गया बड़ा फैसला Jalandhar News: जालंधर में इन कामों पर लगा प्रतिबंध, पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश Punjab-Haryana Water Dispute: पानी विवाद पर हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, पंजाब सरकार को दिया झटका Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के बाद करतारपुर कॉरिडोर बंद, श्रद्धालुओं को चेक पोस्ट से भेजा वापिस Haryana News: हरियाणा में लिंग अनुपात में सुधार के लिए गठित राज्य टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन Punjab Weather Update: पंजाब में आज बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के बाद हाई अलर्ट पर पंजाब के ये जिले, रद्द हुई छुट्टियां Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में हाई अलर्ट; 5 जिलों में स्कूल बंद, इन जिलों में लिय...