डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) में किसानों द्वारा लगाए गए धरनों के कारण हुए नुकसान की भरपाई अब पंजाब सरकार से की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
केंद्र सरकार द्वारा पंजाब सरकार को एक चिट्ठी लिखी गई है। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से पंजाब के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा गया है कि टोल प्लाजा (Toll Plaza) बंद होने से 1638 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2021 तक 1348.77 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इस चिट्ठी पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगें केंद्र सरकार के पास हैं, इसलिए नुकसान के लिए भी केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है।