डेली संवाद, चंडीगढ़/देहरादून। Weather Update: पंजाब (Punjab) में मौसम ने करवट बदला है। पंजाब के कई शहरों में शुक्रवार सुबह बारिश हुई, इसके साथ ही तेज हवाएं चली। बारिश और तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से पंजाब (Punjab) का तापमान तेजी के साथ बढ़ा था।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मौसम विभाग ने गुरुवार को ही बारिश का अलर्ट जारी किया था। वहीं, आज भी राज्यभर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया। पटियाला जिले में ओलावृष्टि की संभावनाएं भी जताई गई हैं। इसके बावजूद राज्य के तापमान में बढ़ोतरी जारी है। बीते 24 घंटों में तापमान में 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली।
बारिश को लेकर अलर्ट जारी
राज्य का तापमान सामान्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जो कि बेहद असामान्य माना जा रहा है। सबसे अधिक तापमान बठिंडा में रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा 42.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राज्य के अन्य शहरों में भी गर्मी ने अपने तेवर दिखाए, जिसमें पटियाला में 39.5°C, फिरोजपुर में 39.0°C और लुधियाना में 38.6°C दर्ज किया गया।
पंजाब में आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस अनुसार पंजाब के अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, मुक्तसर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, एसएएस नगर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, नवांशहर, लुधियाना, मोगा, बरनाला, मानसा, बठिंडा और मुक्तसर में तेज हवाएं चलने तथा बारिश की संभावनाएं हैं।
वहीं पटियाला में बारिश, तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा फाजिल्का और संगरूर में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
उत्तराखंड में भारी बारिश
उत्तराखंड (Weather Uttarakhand) में मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। गुरुवार को कुमाऊं में आकाशीय बिजली गिरने और बोल्डर की चपेट में आकर दो व्यक्तियों की मौत हो गई। गढ़वाल में नदी-गदेरे उफान पर आने से आसपास के क्षेत्रों में लोग घर छोड़ सुरक्षित इलाकों का रुख कर रहे हैं।
जगह-जगह भूस्खलन से आवाजाही भी प्रभावित हो गई है। साथ ही ओलावृष्टि व अंधड़ से फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेशभर में भारी बारिश, ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने के साथ अंधड़ को लेकर चेतावनी जारी की है।
मौसम का मिजाज बदला
उत्तराखंड में दो दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ से जनजीवन प्रभावित है। कुमाऊं में सुबह खेत पर गए नानकमत्ता के कोंदाखेड़ा निवासी अर्जुन सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह दोपहर में वहीं मृत मिले।