डेली संवाद, जम्मू। Bus Accident: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कॉलेज की छात्राओं को पिकनिक लेकर जा रही बस के साथ भयानक हादसा हो गया है जिससे दो छात्रों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू (Jammu) के हंदवाड़ा में कॉलेज की छात्राओं को पिकनिक लेकर जा रही बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 23 घायल हो गए हैं। घटना वोधपोरा इलाके की बताई जा रही है।
नियंत्रण खोने के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ड्राइवर के बस से नियंत्रण खोने के कारण हादसा हो गया और बस पलट गई। इसमें सवार सभी स्टूडेंट्स कॉलेज की छात्राएं थी। मृतकों में एक स्टूडेंट की पहचान असिया रशीद के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार बस में 20-25 लड़कियां सवार थी। वहीं जब बस के साथ हादसा हुआ तो आस पास लोग छात्रों को बचाने के लिए पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।