डेली संवाद, फरीदकोट। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सरपंच पर फायरिंग की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के फरीदकोट में आम आदमी पार्टी के सरपंच पर फायरिंग की गई है। गंभीर हालत में सरपंच को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि गांव पहलुवाला के सरपंच जसवंत सिंह सोढ़ी को गांव के ही एक व्यक्ति ने घर के बाहर से बुलाया और सरपंच पर 4-5 राउंड फायरिंग कर दी। गोली सरपंच के पेट में लगी। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और जांच शुरू की।