डेली संवाद, नई दिल्ली। KK And BB: ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ दोनों ही टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शोज हैं। सालों से ये दोनों शो लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है। एक को सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करते हैं तो दूसरे को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty)।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
हर साल फैंस इन दोनों शोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। दरअसल, कलर्स टीवी (Colors TV) के दो सबसे चर्चित और पसंदीदा रियलिटी शोज– ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ को लेकर इस बार कुछ चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं।
जहां एक तरफ दर्शक इन दोनों शोज के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं अब रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि इन दोनों ही बड़े शोज का भविष्य असमंजस में पड़ा नजर आ रहा है।
प्रोडक्शन हाउस ने पीछे खींच लिए हाथ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों शोज का निर्माण करने वाला प्रमुख प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया (पहले एंडेमोल इंडिया के नाम से जाना जाता था) इन प्रोजेक्ट्स से पीछे हट गया है।
बताया जा रहा है कि बनिजय एशिया ने कलर्स चैनल को इस संबंध में एक ईमेल भेजा है, जिसमें उन्होंने दोनों शोज़ से अपना हाथ खींचने की जानकारी दी है। इस फैसले के बाद से न सिर्फ दर्शकों बल्कि शो से जुड़े कलाकारों और टीम में भी हलचल मच गई है।
शो के लिए फाइनल हो गए थे कंटेस्टेंट
खतरों के खिलाड़ी 15 की बात करें तो इस शो की शूटिंग अगले महीने किसी विदेशी लोकेशन पर शुरू होनी थी। मुनव्वर फारूकी, ईशा मालवीय, नीरज गोयत और खुशबू पटानी जैसे कई चर्चित नामों के इस सीज़न के लिए साइन किए जाने की खबरें पहले ही आ चुकी थीं।
यहां तक कि शो के होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी शो को लेकर काफी उत्साहित थे। लेकिन अब जब प्रोडक्शन हाउस ने अपना कदम पीछे खींच लिया है, तो शो की आगे की प्लानिंग पर ब्रेक लग गया है।
क्या सलमान खान का शो भी बदलेगा चैनल?
इसी तरह, सलमान खान (Salman Khan) के होस्ट किए जाने वाले शो ‘बिग बॉस’ पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हर साल अक्टूबर में आने वाला ये शो भी अब असमंजस की स्थिति में है। चूंकि बिग बॉस को Endemol Shine India द्वारा प्रोड्यूस किया जाता है, और अगर ये कंपनी भी पीछे हटती है, तो शो का निर्माण और प्रसारण दोनों मुश्किल में पड़ सकते हैं।
हालांकि यह भी चर्चा है कि यदि कलर्स चैनल पर इन शोज का प्रसारण नहीं हो पाया, तो इन्हें किसी दूसरे चैनल या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।