डेली संवाद, चंडीगढ़। UPI Down: यूपीआई (UPI) सर्विस में शनिवार सुबह देशभर में बड़ी तकनीकी खराबी देखी जा रही है। इससे यूजर डिजिटल लेनदेन नहीं कर पा रहे। अचानक आई रुकावट से यूपीआई पेमेंट पर असर पड़ा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
यूपीआई के प्रभावित होने से बहुत से यूजर पेमेंट नहीं कर पाए, जिससे आम आदमी और कारोबारियों के रोजमर्रा के काम पर असर पड़ा। डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार दोपहर तक इन यूपीआई प्रॉब्लम से जुड़ी करीब 1168 शिकायतें आई हैं।
इनमें से गूगल पे यूजर्स ने 96 और पेटीएम यूजर्स ने 23 समस्याओं से जुड़ी जानकारी दी। यूपीआई की तरफ से इस हालिया समस्या पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई। लेकिन पिछले कुछ दिन में कई बार रुकावट का सामना करना पड़ा।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














