डेली संवाद, कोलकाता। Viral News: गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद एक युवक ने खुन्नस निकालने के लिए ऐसा काम किया कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड जीना हराम हो गया। युवक का कहना है कि महंगे गिफ्ट नहीं देने कारण लड़की ने उससे रिश्ता तोड़ लिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसके बाद प्यार में चोट खाए आशिक ने गर्लफ्रेंड के घर कैश ऑन डिलिवरी वाले ऑर्डर भिजवाने शुरू किए। चार महीने में उसने अमेजन और फ्लिपकार्ट से 300 ऑर्डर बुक किया। हर बार गर्लफ्रेंड पार्सल लौटाती रही। अंत में दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों ने युवती को ब्लैकलिस्ट कर दिया।
युवती ने पुलिस को दी शिकायत
एक्स बॉयफ्रेंड की हरकतों से तंग आकर युवती ने पुलिस को शिकायत दी। कोलकाता (Kolkata) में एक नेशनल बैंक के लेक टाउन ब्रांच में करने वाली युवती नादिया जिले में रहने वाले एक युवक के साथ कई साल तक रिलेशनशिप में रही। कुछ महीने पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया।
इसके बाद एक्स बॉयफ्रेंड ने अजीब तरीके से परेशान करना शुरू किया। उसने पिछले नवंबर से ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के जरिए युवती के घर के पते पर थोक भाव में पार्सल बुकिंग शुरू कर दी। हर ऑर्डर कैश ऑन डिलिवरी था, जिसे लड़की बार-बार लौटाती रही।
नए-नए नंबरों से लड़की को मैसेज कर किया परेशान
युवती की शिकायत के बाद जब कोलकाता पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बुकिंग करने वाला उसका एक्स बॉयफ्रेंड सुमन सिकदर है। पुलिस ने आरोपी से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो माजरा समझ में आया। आरोपी सुमन ने बताया कि उसने बदला लेने के लिए नए-नए नंबरों से मैसेज कर लड़की को परेशान किया था।
लड़की करती थी महंगे गिफ्ट की डिमांड
गर्लफ्रेंड को ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी पसंद था और वह आए दिन उससे महंगे गिफ्ट की डिमांड करती थी। जब वह युवती की डिमांड पूरी करने लायक नहीं बचा तो गर्लफ्रेंड ने रिश्ते तोड़ लिए। युवती को सबक सिखाने के लिए उसने उसकी पसंद का रास्ता चुन लिया।
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि नवंबर में उसने कैश ऑन डिलवरी वाले मोबाइल फोन, टैबलेट समेत कई गिफ्ट भेजे। फरवरी में उसने वैलेंटाइन वीक के दौरान हर दिन अलग-अलग प्रोडक्ट भी उसके घर के पते पर बुक कर दिया।