डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Cyber Thugs Arrested From Jalandhar – जालंधर में भाजपा के एक नेता के होटल में पुलिस ने छापेमारी करते हुए 3 ठगों को गिरफ्तार किया है। तीनों ठग होटल में रहकर लोगों से ठगी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) सिटी पुलिस ने शहर के बीचों-बीच स्थित होटल एम-1 में छापा मारकर गुजरात निवासी समेत तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 24 लाख रुपये और अन्य सामान बरामद किया है। तीनों आरोपी मिलकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे।
गुजरात का व्यक्ति भी शामिल
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दुधाग्रा रिंपल पुत्र वल्लभ भाई निवासी राजकोट, गुजरात, वरुण अंचल पुत्र तरलोक चंद निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, जालंधर और अनिल पुत्र बृज मोहन निवासी मधुबन कॉलोनी, जालंधर के रूप में हुई है। तीनों पुलिस रिमांड पर हैं।
एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से 24 लाख रुपए नकद, 14 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 19 बैंक पासबुक और 43 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर ने बताया- थाना नवी बारादरी की एक टीम को सूचना मिली थी कि होटल एम-1 में साइबर ठगी करने वाला गिरोह मौजूद है।
आरोपियों के सभी रिकॉर्ड जब्त
सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उक्त आरोपियों से सामान बरामद किया। आरोपियों को पुलिस अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से पिछला रिकॉर्ड जब्त किया जा रहा है।