Punjab News: कांग्रेस विधायक दल नेता के घर पहुंची पुलिस, CM मान ने बाजवा को अपने दावे को साबित करने की दी चुनौती; देखें VIDEO

Mansi Jaiswal
7 Min Read
CM Bhagwant Singh Mann

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: हाल के महीनों में पंजाब में ग्रेनेड विस्फोटों की एक श्रृंखला के बीच, रविवार को एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) के चंडीगढ़ स्थित घर पर आज पंजाब पुलिस पहुंची।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

पुलिस ने बाजवा को पूछताछ के लिए घेरा था। उन पर यह कार्रवाई टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पंजाब में ग्रेनेड आने के बयान को लेकर की गई है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं, जबकि 32 बाकी हैं। इस बयान के बाद उन्हें पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने घेर लिया है।

Pratap Singh Bajwa
Pratap Singh Bajwa

क्या पाकिस्तान से उनके सीधे कनेक्शन?

पुलिस की कार्रवाई के बाद पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने भी एक वीडियो जारी कर बाजवा से उनके बयान का हिसाब मांगा है। CM मान ने कहा है कि उनके पास ग्रेनेड आने की इन्फॉर्मेशन आई कहां से? क्या पाकिस्तान से उनके सीधे कनेक्शन हैं जो आतंकवादी उनसे सीधे फोन पर बात कर रहे हैं?

वहीं, काउंटर इंटेलिजेंस की AIG रवजोत ग्रेवाल ने बताया है कि उनकी ही अगुआई में यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, बाजवा ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है कि आखिर ग्रेनेड आने के बारे में उन्हें यह जानकारी कहां से मिली?

बाजवा ने टीवी पर यह बयान दिया था

दरअसल, बाजवा हाल में एक टीवी प्रोग्राम में पहुंचे थे। इस दौरान पंजाब की सुरक्षा से जुडे़ सवाल पर बाजवा ने कहा- अब पंजाब पुलिस लोगों को प्रोटेक्ट नहीं करती। शाम 7 बजे के बाद तो पुलिस खुद को प्रोटेक्ट करने में लग पड़ती है। अब कालिया साहब (भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया) के घर पर अटैक होकर हटा है। मुझे पता चला है कि 50 बम आए हैं। पता नहीं, यह जानकारी पंजाब के CM भगवंत मान को है या नहीं। 18 बम चले हैं, जबकि 32 अभी बचे हैं।

बाजवा के इस बयान के बाद वह पुलिस जांच के घेरे में आ गए। रविवार को पुलिस उनसे पूछताछ करने आई, ताकि समय रहते इन ग्रेनेडों के बारे में पता लगाया जा सके।

सूत्रों के मुताबिक, बाजवा आज अपने हलके कादियां जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें फोन कर कहा कि वह कहीं न जाएं। घर पर ही रुकें। उनके कुछ सवाल करने हैं। इसके कुछ देर बाद ही पुलिस बाजवा के घर पहुंच गई थी। यहां उनसे कुछ देर के लिए सवाल-जवाब किए गए। उसके बाद पुलिस चली गई।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

CM ने वीडियो जारी कर सवाल उठाए

  1. पाकिस्तान से बाजवा के कौन से कनेक्शन?
    पुलिस की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- क्या बाजवा के पास यह इन्फॉर्मेशन आई थी? पाकिस्तान से उनके कौन से कनेक्शन है कि वहां के आतंकवादी सीधे उन्हें फोन कर बता रहे है कि उन्होंने कितने बम भेजे हैं? ये इन्फॉर्मेशन न इंटेलिजेंस के पास है, न केंद्र सरकार से आया है, लेकिन इतने बड़े विपक्ष के नेता के पास आई है।
  2. बाजवा के पास सूचना थी तो पुलिस को क्यों नहीं बताया
    उन्होंने कहा कि यदि बाजवा के पास ऐसे सूचना थी तो उनकी जिम्मेदारी थी कि पंजाब पुलिस को बताते कि यहां पर बम हैं। क्या वह इंतजार कर रहे थे कि बम फटे और लोग मरें, ताकि उनकी राजनीति चलती रहे? और अगर यह झूठ है तो क्या वह पंजाब में ऐसी बातें कर दहशत फैलाना चाहते हैं?
  3. बाजवा अपना सोर्स बताएं, नहीं तो बड़ा एक्शन लेंगे
    प्रताप सिंह बाजवा को साफ-साफ यह बताना पड़ेगा कि उनके पास यह इन्फॉर्मेशन कहां से आई? उनके ऐसे कौन से सोर्स हैं जो उन्हें सीधे ऐसी इन्फॉर्मेशन दे रहे हैं? और ऐसा नहीं है तो वह दहशत फैला रहे हैं और इस पर बहुत बड़ा एक्शन लिया जाएगा।

कार्रवाई पर बाजवा क्या बोले?

मेरे सोर्स ने मुझे जानकारी दी: पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पुलिस की कार्रवाई पर कहा- मैं पूरे पंजाब को बताना चाहता हूं कि में सीएलपी नेता हूं। जिम्मेदार पद है। 10-15 सालों से माहौल खराब है। मैंने एक टीवी इंटरव्यू दिया था जो कि आज चला है। मुझे मेरे सोर्स ने जानकारी दी कि 50 बम पंजाब में आए।

इनमें से 18 चल चुके। उनमें से एक अटैक मनोरंजन कालिया के घर हुआ है। ऐसे में मुझे अलर्ट रहना चाहिए। मेरे पिता पर भी हमला हुआ था। इसके बाद मुझ पर हमला हो चुका है। सेंटर, पंजाब और अन्य जगहों पर मेरे सोर्स हैं। मैं 4 मुख्यमंत्रियों के साथ काम कर चुका हूं।

मुझे पुलिस अधिकारियों ने घर पर रोका: बाजवा ने कहा- सुबह ही पुलिस के सीनियर अधिकारी का इस बारे में फोन आया था। इसके बाद 2 अधिकारी मिलने लिए घर आए। उन्होंने कहा कि पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हमला हुआ है, थानों पर हमले हो चुके हैं, लेकिन उनके हमलावरों की जानकारी नहीं मिली है।

मैं पूरा सहयोग करूंगा: बाजवा का कहना है- दुख है कि बैसाखी का दिन है। किसानों की फसल आने का समय है और इंटेलिजेंस ने अफसर भेज दिए हैं। मान साहब अगर आप केस करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। पंजाब को संजीदगी से लो। मैं अपनी तरफ से पूरा सहयोग करूंगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: 'आप' की पंजाब में तालाबों की सफाई अभियान का नतीजा, खन्ना के गांव के तालाब की 50 साल बाद... Punjab News: PCCTU की HMV यूनिट द्वारा पांच सदस्यीय क्रमिक भूख हड़ताल शुरू Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने आदर्श नगर पार्क में चल रहे विकास कार्य का किया निरीक्षण Jalandhar News: जालंधर लिटरेरी फोरम ने विश्व पुस्तक दिवस मनाया और इस अवसर पर बुक रीडिंग पर की चर्चा Jalandhar News: पूर्व विधायक केडी भंडारी की भाभी श्रीमती मंजू भंडारी जी की रस्म क्रिया कल Jalandhar News: सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में छात्र विदाईगी पार्टी का आयोजन Punjab News: पुरानी रंजिश के चलते कांग्रेसी नेता ने किया ये कांड, गिरफ्तार Punjab News: पंजाब भाजपा में घमासान, महासचिव ने अपने पद दिया इस्तीफा Holiday News: पंजाब में इस दिन छुट्टी की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर Jalandhar News: जालंधर में इस बैंक का लाइसेंस रद्द, जाने पूरा क्या है मामला?