डेली संवाद, लुधियाना। Transfer Posting News: लुधियाना में नए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा (Swapan Sharma) ने पुलिस व्यवस्था में बदलाव करना शुरू कर दिया है। पिछले 2 महीने के कामकाज को देखते हुए उन्होंने कई अफसरों के तबादले (Transfer) भी शुरू कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक CIA-1 और CIA-2 में नए अफसरों की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
CIA- 1 में इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह लगाया गया है। वहीं CIA-2 के इंचार्ज बिक्रमजीत का तबादला करके उनकी जगह इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा को कार्यभार दिया है। इंस्पेक्टर जुनेजा पहले भी अपने तेज-तरार्र कार्यों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहते रहे है। इंस्पेक्टर जुनेजा ने लुधियाना में 2 साल पहले CMS कंपनी में हुई 8 करोड़ की लूट को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी।
बेअंत ने सुलझाई थी 8 करोड़ की लूट
8 करोड़ की लूट की मास्टरमाइंड मंदीप कौर मोना उर्फ डाकू हसीना को इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने पुलिस के जाल में फंसाया था। जुनेजा ने उसे उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब जाते समय पकड़ा था। मोना अपने पति जसविंदर सिंह के साथ फ्रूटी पीने आई थी। जैसे ही उसने लंगर से फ्रूटी ली और पीने के लिए मुंह से मास्क हटाया, इंस्पेक्टर बेअंत ने उसे उसके पति के साथ पकड़ लिया।
मोना उर्फ डाकू हसीना ने अपने पति, भाई और कंपनी के कर्मचारियों समेत 10 लोगों के साथ मिलकर इस डकैती को अंजाम दिया था। इसी तरह जुनेजा कई गैंगस्टरों की गिरफ्तारी और एनकाउंटर के मामलों को लेकर मीडिया में छाई रही हैं। पंडोरी गांव में एक गैंगस्टर ने जुनेजा पर सीधी गोली चलाई थी जो जुनेजा की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी थी, जिससे उसकी जान बच गई थी।