Amarnath Yatra: अमरनाथ जाने वालों के लिए खुशखबरी, शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन; जाने स्टेप-बाय-स्टेप ऑनलाइन प्रोसेस

Muskan Dogra
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा (Shri Amarnath Ji Shrine Board) जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमरनाथ जाने की रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

बता दे कि अमरनाथ की यात्रा काफी कठिन और मुश्किलों से भरा माना जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आती है। हर साल भारी संख्या में भक्तगण अमरनाथ की यात्रा पर जाते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते

अमरनाथ यात्रा की रजिस्ट्रेशन करने के लिए अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए एक तस्वीर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जरूरी चीजों की जरूरत होगी।

वहीं यात्रियों को अपने साथ अपना एक हेल्थ सर्टिफिकेट भी साथ रखना होगा। बता दें कि गर्भवती महिलाएं, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग और 13 साल से कम उम्र के बच्चे अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं।

साल अमरनाथ की यात्रा 25 जुलाई 2025 से शुरू होगी और यात्रा समाप्त 19 अगस्त को होगा। 25 जुलाई से भक्तगण बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अपनी यात्रा आरंभ करेंगे।

ऐसे करें अमरनाथ यात्रा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • ऐसे करें अमरनाथ यात्रा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • सबसे पहले अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jksasb.nic.in पर जाएं
  • इसके बाद होम पेज Online Services पर क्लिक करें।
  • अब Yatra Permit Registration का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • फिर सभी नियम और निर्देश पढ़ें और I Agree पर क्लिक करके Register चुनें।
  • इसके बाद अपना नाम, यात्रा की तारीख, मोबाइल नंबर, आधार नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरें।
  • इसके साथ में पासपोर्ट साइज फोटो और हेल्थ सर्टिफिकेट (CHC) भी अपलोड करें।
  • मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा उसे डालकर वेरिफाई करें।
  • करीब दो घंटे के अंदर आपको एक पेमेंट लिंक मिलेगा। लगभग 220 रुपये की फीस भरें।
  • पेमेंट पूरा होने के बाद आप पोर्टल से अपनी यात्रा परमिट डाउनलोड करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *