डेली संवाद, अमेरिका। America News: जब से अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सत्ता संभाली है तब से वह भारतीय (Indian) लोगों को झटके पर झटका दे रहे है। इसी बीच अब एक और खबर सामने आ रही है जिससे लोग चिंतित हो गए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी मुताबिक ट्रंप प्रशासन के अंतर्गत गृह सुरक्षा विभाग ने कहा है कि अमेरिका (America) में 30 दिनों से अधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों को सरकार के पास पंजीकरण कराना होगा और ऐसा न करने पर जुर्माना और कारावास हो सकता है।
जुर्माना और जेल की होगी सजा
विभाग ने ट्वीट करते हुए कहा कि “विदेशी नागरिक जो 30 दिनों से ज़्यादा समय तक अमेरिका (USA) में रहते हैं, उन्हें संघीय सरकार के पास पंजीकरण कराना होगा। ऐसा न करने पर जुर्माना और जेल की सज़ा हो सकती है।”
सख्ती से लागू किया जाएगा कानून
बता दे कि यह निर्णय सीधे तौर पर एच-1बी (H-1B Visa) या छात्र वीजा पर अमेरिका (USA) में रहने वालों को प्रभावित नहीं करेगा, लेकिन यह संकेत देता है कि बिना अनुमति के अमेरिका में रहने वाले विदेशी नागरिकों पर कानून सख्ती से लागू किया जाएगा।
यदि कोई व्यक्ति एच-1बी वीजा (H-1B Visa) पर अपनी नौकरी खो देता है और निर्धारित समय के भीतर देश नहीं छोड़ता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए, छात्रों और एच-1बी वीजा धारकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि अमेरिका में उनके प्रवास की अवधि सभी नियमों के अनुरूप हो।