डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिराट के बावजूद सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार सुबह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
आज यूपी से बिहार तक कई शहरों में तेल की खुदरा कीमतों में बदलाव दिख रहा है। इससे पहले सरकार ने भी इस महीने की शुरुआत में पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी करीब 2 रुपये बढ़ा दिया था।
ग्लोबल मार्केट में अभी क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 94.87 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 28 पैसे गिरा और 89.01 रुपये लीटर पहुंच गया है।
ड़ोसी जिले गाजियाबाद में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.70 रुपये और डीजल 30 पैसे बढ़त के साथ 87.81 रुपये लीटर हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 13 पैसे बढ़कर 105.60 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 11 पैसे महंगा होकर 92.43 रुपये लीटर बिक रहा है।