डेली संवाद, नूरपुरबेदी। Power Cut: शहर में लगातार लम्बा कट लगने की खबर आती रहती है। दरअसल, पंजाब (Punjab) के नूरपुरबेदी इलाके में कल बिजली कट (Electricity Off) लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 66 के.वी. सब स्टेशन बजरूड़ के अंतर्गत पड़ते सरां व अबियाना फीडरों की विद्युत आपूर्ति 15 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस बारे जानकारी देते अतिरिक्त सहायक इंजीनियर पावरकॉम सब ऑफिस तख्तगढ़ कुलविंदर सिंह ने बताया कि सरां फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव बजरूड़, सरां, भाओवाल।
ये इलाके प्रभावित
इसके अलावा छज्जा और चौंता के अलावा नंगल का मंड क्षेत्र, जबकि अबियाना फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव अबियाना, नंगल, माधोपुर, दहीरपुर, बटारला, हरिपुर फूलड़े, खटाना, टिब्बा टप्परियां और खड्ड राजगिरी आदि गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
चलते कार्य के कारण बिजली कटौती की अवधि कम या अधिक भी हो सकती है, जिसके लिए उपभोक्ता बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करके रखें।