Punjab News: कैबिनेट में SC वर्ग से 6 मंत्री, पहली बार AG दफ्तर में आरक्षण लागू करने और SC छात्रों के लिए आसान छात्रवृत्ति जैसी पहल

Mansi Jaiswal
7 Min Read
6 ministers from SC category in the cabinet

डेली संवाद, चंडीगढ़/जालंधर। Punjab News: भारत रत्न बाबा साहिब डा. बी.आर.अंबेडकर के सिद्धांतों को कायम रखने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों पर प्रकाश डालते हुए पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने आज यहां कहा कि मंत्रिमंडल में छह अनुसूचित जाति (एससी) मंत्रियों के साथ ‘आप’ सरकार ने प्रतिनिधित्व और समावेशन का एक उदाहरण स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पहली बार एडवोकेट जनरल के पद पर आरक्षण लागू करके कानूनी क्षेत्र में सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित किए हैं। इसके अलावा, अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के परेशानी मुक्त और आसान वितरण के माध्यम से अपने सपनों को पूरा करने के लिए सशक्त बनाया जा रहा है।

Punjab Finance Minister Advocate Harpal Singh Cheema
Punjab Finance Minister Advocate Harpal Singh Cheema

डा.अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलना

डा. अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाने के लिए डेविट कॉलेज, जालंधर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने युवाओं को भारत रत्न डा. बीआर अंबेडकर की विचारधारा को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डा.अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलना ही बाबा साहिब को सच्ची श्रद्धांजलि है।

कैबिनेट मंत्री श्री चीमा जिनके साथ विधायक बलकार सिंह और इंद्रजीत कौर मान, मेयर विनीत धीर, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर थे ने इस बात पर जोर दिया कि डॉ. अंबेडकर का सामाजिक और राजनीतिक समानता का दृष्टिकोण आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना पहले था।

अपने मताधिकार का प्रयोग करें

भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता के तौर पर डा. अंबेडकर (Dr. B.R. Ambedkar) के अनुकरणीय योगदान के बारे में बात करते हुए, श्री चीमा ने कहा कि उनके प्रयासों ने सभी के लिए समान मतदान अधिकार सुनिश्चित करके सभी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सशक्त बनाया। उन्होंने कहा कि एक समान और प्रगतिशील समाज का सपना तभी साकार हो सकता है जब हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेकर जिम्मेदारी से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

डा.अंबेडकर को वैश्विक प्रभाव वाला व्यक्ति बताते हुए श्री चीमा ने छात्रों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने और एक समावेशी और न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि डा. अंबेडकर ने न केवल हमारा संविधान तैयार किया, बल्कि अपनी दूरदर्शी दृष्टि से भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना की नींव भी रखी।

मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें लगाने के स्थान पर…

चीमा ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में डा. अंबेडकर के सिद्धांतों को कायम रखने के लिए पंजाब सरकार की वचनबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए यह सुनिश्चित किया है कि पिछली सरकारों की तरह मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें लगाने के स्थान पर शहीद भगत सिंह और डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीरें लगाई जाएंगी।

कैबिनेट मंत्री ने अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए आप सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों की जानकारी भी दी, जिनमें एजी कार्यालय में वकीलों की नियुक्ति में एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 58 पद आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत फंड का समय पर वितरण सुनिश्चित किया है, जबकि पिछली सरकारों ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के कल्याण के लिए निर्धारित धनराशि का उपयोग अपने संकीर्ण हितों की पूर्ति के लिए किया।

6 ministers from SC category in the cabinet
6 ministers from SC category in the cabinet

कर्ज़ को माफ कर दिया

चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार ने हाशिए पर पड़े परिवारों को बड़ी राहत देते एससी निगम ने 31 मार्च, 2020 से पहले जारी किए गए कर्ज़ को माफ कर दिया है, जिससे आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे और अपने ऋण चुकाने में असमर्थ परिवारों को बड़ा लाभ मिला है।

छात्रों को राज्य में चल रहे मेगा रोजगार अभियान का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आप सरकार द्वारा पहले ही 50,000 से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार रहे।

Dr. B.R. Ambedkar
Dr. B.R. Ambedkar

इन कल्याणकारी योजनाओं से…

इस अवसर पर श्री चीमा ने आशीर्वाद स्कीम तथा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत लाभार्थियों को बधाई पत्र भी वितरित किए। इसके साथ ही, इस अवसर पर अनेक लाभार्थियों ने अपने अनुभव सांझा किए कि किस प्रकार पंजाब सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं से उनके परिवारों को जरूरत के समय राहत मिली।

इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री द्वारा एक पुस्तिका भी जारी की गई, जिसमें अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक समूहों के कल्याण के लिए सरकार की पहलों पर प्रकाश डाला गया है। डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने इस जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि रहे स. चीमा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अब्दुल बाहरी सलमानी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरमैन राजविंदर कौर थियाडा, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट लिमिटेड के चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी, आप जिला शहरी अध्यक्ष एवं जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, आप जिला ग्रामीण अध्यक्ष स्टीफन क्लेयर, पंजाब हेरिटेज एवं टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली, पवन कुमार टीनू, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसवीर सिंह, हलका इंचार्ज जीत लाल भट्टी, प्रिंसिपल प्रेम कुमार, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, पार्षद अश्वनी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Canada-Punjab News: कनाडा भेजने के नाम पर जालंधर की AGH Immigration Service के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1... Punjab News: पंजाब के 'आम आदमी क्लीनिक' मॉडल को विश्व स्तर पर मिली प्रशंसा, ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमं... Punjab News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के नए चीफ की नियुक्ति, इस धाकड़ IPS अफसर को मिली जिम्मेदारी Punjab News: पंजाब बार्डर से RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूसों के साथ पकड़ा गया ह... Jalandhar News: जालंधर के आर्कीटैक्ट और बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों के लिए जारी हुआ सख्त आदेश Punjab News: पंजाब के इस जिले में कल लगेगा बिजली का लंबा कट, गर्मी से होगा लोगों का हाल बेहाल Punjab News: पंजाब में बड़ी साजिश नाकाम; RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूस बरामद Punjab News: CM भगवंत मान की बड़ी कार्रवाई, पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के चीफ एसपीएस परमार समेत 3 पुलिस अ... Accident News: स्‍कूली बच्‍चों से भरी वैन के साथ बड़ा हादसा, दो की हालत गंभीर Jalandhar News: जालंधर के सैंट्रल टाउन में बहुमंजिला कामर्शियल इमारत के निर्माण के कारण आसपास के घरो...