Sex Racket Busted: इस होटल में चल रहे हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां

Muskan Dogra
2 Min Read
Sex Racket Busted

डेली संवाद, ग्वालियर। Sex Racket Busted: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस ने सबसे पॉश इलाके के एक होटल में चल रहे हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पर्दाफाश किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इस दौरान पुलिस ने 8 युवतियां और 5 युवकों को पकड़ा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के एक सिटी सेंटर स्थित होटल स्मार्ट हवेली गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारकर एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

ग्राहक बनाकर होटल में पहुंचा हेड कांस्टेबल

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से हमें सूचना मिल रही थी कि कैलाश विहार क्षेत्र स्थित में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है जिसके बाद एक टीम बनाई गई और एक हेड कांस्टेबल को ग्राहक बनाकर होटल में भेजा गया।

आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां

इस दौरान पुलिस ने भी दबिश की। इस दौरान पुलिस ने जब कमरे चेक किए तो दो अलग-अलग कमरों में दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। उनमें से एक युवती चंडीगढ़ और दूसरी सिलीगुड़ी की रहने वाली थी।

Sex Racket Busted
Sex Racket Busted

इसके बाद होटल के अन्य कमरों की तलाशी ली गई, जहां एक कमरे में पांच लड़कियां एक साथ बैठी मिलीं – सभी ग्राहक के इंतजार में थीं। पूछताछ के दौरान सामने आया कि इन लड़कियों को दिल्ली स्थित एक एजेंट के जरिए होटल में बुलाया गया था।

होटल प्रबंधन की सीधी मिलीभगत से यह रैकेट चल रहा था। लड़कियों को बंगाल, चंडीगढ़, पंजाब और मेरठ जैसे अलग-अलग राज्यों से लाया गया था। उनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। वहीं एक नेपाली युवती, होटल का मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट, और पकड़े गए ग्राहक– सभी पर देह व्यापार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *